Posts

Showing posts from August, 2025

"From False Feminism to True Womanhood"

The word that has created the greatest confusion in today’s society is feminism. The moment we talk about women’s rights, dignity, and independence, the movement often seems to drift away from its true purpose. Some people use it as a weapon to spark conflict between men and women, while in reality its original aim was to ensure that women received their natural rights and an equal place in society. Unfortunately, today, “false feminism” puts a question mark on that noble vision. False feminism is where women are alienated from their natural roles in the name of freedom. Where family and relationships are seen as burdens, where sacrifice and love are considered weaknesses, and where women are pushed only to compete with men. This false feminism tries to convince women that if they wake up early to prepare tea or breakfast for their husbands, they are “enslaved.” Yet, if the same woman wakes up early to catch the office bus, she is called “modern and independent.” Such thinking does not...

झूठे फेमिनिज़्म से सच्चे नारीवाद तक

समाज में आज जिस शब्द ने सबसे अधिक भ्रम पैदा किया है, वह है फेमिनिज़्म। स्त्रियों के अधिकार, उनके सम्मान और उनके आत्मनिर्भर जीवन की चर्चा होते ही कई बार यह आंदोलन अपने वास्तविक उद्देश्य से भटकता हुआ दिखाई देता है। कुछ लोग इसे स्त्री और पुरुष के बीच संघर्ष या प्रतिस्पर्धा का हथियार बना देते हैं, जबकि इसकी मूल भावना स्त्री को उसके स्वाभाविक अधिकार दिलाने और समाज में समान स्थान प्रदान करने की थी। दुर्भाग्य से आज “झूठा फेमिनिज़्म” उसी महान विचारधारा पर प्रश्नचिह्न लगाता है। झूठा फेमिनिज़्म वह है जिसमें स्त्री को स्वतंत्रता के नाम पर उसके कर्तव्यों से विमुख किया जाने लगता है। जहाँ परिवार और रिश्तों को बोझ समझा जाने लगे, जहाँ त्याग और प्रेम को कमजोरी माना जाए, और जहाँ स्त्री को केवल पुरुष से बराबरी करने के लिए उकसाया जाए, वहीं पर यह आंदोलन अपने रास्ते से भटक जाता है। यह झूठा फेमिनिज़्म स्त्री को यह समझाने की कोशिश करता है कि यदि वह अपने पति के लिए जल्दी उठकर चाय बना रही है तो वह “ग़ुलाम” है, लेकिन यदि वही स्त्री दफ़्तर जाने के लिए अलार्म लगाकर जल्दी उठती है तो वह “आधुनिक और स्वतंत्र” कहलाती ह...